अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का उत्थान हमारा लक्ष्य : राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि परिवर्तित बजट 2024-25 में युवा  महिला  किसान तथा गरीबों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए योजनाओं व कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि विकास की बयार से राजस्थान का कोई भी क्षेत्र अछूता न रह जाए।  शर्मा  मुख्यमंत्री निवास पर बजट सौगातों के लिए कोटा  ब्यावर और जनता से आई जनता की धन्यवाद सभा को सम्बोधित कर रहे थे।   उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में काम कर रहे जनप्रतिनिधि जनता की आम समस्याओं से वाकिफ होते हैं। साथ ही  जनता भी अपनी मांगों को लेकर उनके पास आती है।

            शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार भी जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र से संबंधित विकास की मांगों पर तत्परता से कार्य कर रही है तथा जनता से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा।  आधिकारिक बयान के अनुसार  शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय फैसले किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में किए गए लगभग 45 फीसदी वादे पूरे किए जा चुके हैं।

            उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह जनहितैषी निर्णय लिए जाएंगे तथा संकल्प पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा किया जाएगा।  शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2014 के बाद देश में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं। उन्होंने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरूआत कर स्वच्छता का संदेश देने और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाकर लड़के-लड़कियों का लिंगानुपात सुधारने का महत्वपूर्ण काम किया है।

            मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल देश को आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से आगे बढ़ाना चाहते हैं बल्कि पर्यावरण को संजोने लिए भी वे लगातार जागरूकता ला रहे हैं।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: