भोपाल, मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री ने डाक विभाग को अपनी निवेश और बचत योजनाओं में अधिक जमा प्राप्त करने के लिए अभिनेत्री हेमा मालिनी को अपना ‘ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त करने का सुझाव दिया है। जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को खंडवा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) का उद्घाटन करते हुए यह सुझाव दिया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डाक विभाग का कोई ‘ब्रांड एंबेसडर’ नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी का नाम सुझाया।
मंत्री ने कहा, “मैंने हेमा मालिनी का नाम क्यों लिया? वह भारतीय संस्कृति, सभ्यता और मूल्यों का प्रतीक हैं। उन्होंने किसी भी फिल्म में ऐसी कोई भूमिका नहीं निभाई जिसमें दर्शकों को अपना चेहरा छिपाना पड़े।”
शाह ने डाक विभाग की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इसकी निवेश और बचत योजनाएं बैंकों की तुलना में बेहतर ब्याज देती हैं, लेकिन खराब प्रचार के कारण पिछड़ रही हैं।
उन्होंने कहा, ”वह (हेमा मालिनी) तीन-चार बार सांसद बनीं, लेकिन आप (डाक विभाग के अधिकारी) उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर नहीं बना रहे हैं।’’
शाह ने कहा, ”मैं हेमा मालिनी का प्रशंसक हूं…हम गरीबों और पेंशन खातों का सारा पैसा बैंकों से निकालकर डाकघर में जमा करेंगे।”
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common