दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा और केंद्र पर लगातार किए जा रहे हमलों के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि अपराध के आंकड़े गिनाकर केजरीवाल अपनी नाकामियां नहीं छिपा सकते।
सचदेवा ने कहा, “शीशमहल, शराब घोटाला और प्रशासनिक अक्षमता केजरीवाल सरकार की पहचान बन गई है!”
“अरविंद केजरीवाल, अगर आप सोच रहे हैं कि अपराध के आंकड़े गिनाकर आप अपनी नाकामियां छिपा लेंगे, तो समझ लीजिए कि दिल्ली के केजरीवाल जी आपसे सिर्फ जलभराव और बिजली के करंट से हुई 50 मौतों के लिए ही नहीं, बल्कि जनवरी में ठंड से हुई 150 मौतों के लिए भी पूछ रहे हैं।”
https://twitter.com/Virend_Sachdeva/status/1862453978958545223/photo/1