अमेरिका के यूक्रेन को 42.5 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता देने की उम्मीद

वाशिंगटन, अमेरिका के रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन को 42.5 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता देने की उम्मीद है। अमेरिकी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसमें ड्रोन को मार गिराने के लिए लेजर निर्देशित युद्ध सामग्री खरीदने के लिए करीब 30 करोड़ डॉलर का दीर्घकालीन वित्त पोषण भी शामिल है।उन्होंने बताया कि यह दीर्घकालीन धन यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा बाइडन प्रशासन करीब 12.5 करोड़ डॉलर के हथियार और अन्य उपकरण उपलब्ध कराएगा।अधिकारियों ने बताया कि हथियारों में हाई-मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स (एचआईएमएआरएस) और सतह से हवा में मार करने वाली राष्ट्रीय उन्नत मिसाइल प्रणाली के साथ ही तोपों के गोले, टैंक रोधी मिसाइल, ध्वस्तीकरण उपकरण और ठंडे मौसम के लिए आवश्यक साजो-सामान शामिल हैं।अधिकारियों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है क्योंकि इस सहायता की अभी सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है। यह पेंटागन की ओर से 50वां सहायता पैकेज है और करीब एक सप्ताह पहले 15 करोड़ डॉलर के ऐसे ही सहायता पैकेज से मिलता-जुलता है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: