गुवाहाटी : असम में मध्यम तीव्रता के भूकम्प के दो झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि पहला झटका सोमवार देर रात एक बजकर 28 मिनट पर गुवाहाटी से 44 किलोमीटर पश्चिम में पांच किलोमीटर की गहराई पर आया जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। उन्होंने बताया कि दो सेकेंड बाद ही 4.2 तीव्रता का दूसरा झटका बारपेटा जिले में 71 किलोमीटर की गहराई पर आया।
क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया