आईआईएफ कलकत्ता का फाइनेंशियल टाइम्स की एशियाई सूची में दूसरा स्थान

कोलकाता, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता को ‘फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैकिंग्स 2020’ सूची में एशिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान चुना गया है। आईआईएम-सी को उसके दो साल के एमबीए (प्रबंधन में परास्नातक) पाठ्यक्रम के लिए यह स्थान मिला है।

आईआईएम-सी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि संस्थान के इस पाठ्यक्रम को दुनियाभर में 21वां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ संस्थान एशिया में दूसरे स्थान पर रहा। वहीं देश के पांच शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में भी इसकी रैंकिंग दूसरी रही।’’

आईआईएम-सी के निदेशक अनुज सेठ ने कहा कि फाइनेंशियल टाइम्स की रैकिंग ने फिर एक बार साबित किया है कि संस्थान का एमबीए पाठ्यक्रम उसके स्नातकों के लिए कितना अहम धरातल उपलब्ध कराता है, जहां से वह समाज और कारोबार जगत में नयी ऊंचाइयां छू सकते हैं और अपना योगदान दे सकते हैं।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: