तोक्यो, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने दर्जनों अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों को गुरुवार को आश्वासन देने का प्रयास किया कि स्थगित हो चुके तोक्यो खेलों का उद्घाटन 23 जुलाई को ही होगा।
आईओसी और तोक्यो खेलों के आयोजक इस हफ्ते लगभग 200 राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ आनलाइन सत्र का आयोजन करेंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में ग्रीष्मकालीन खेलों की 30 से अधिक खेल संस्थाएं भी प्रतिनिधित्व पेश करेंगी।
आईओसी के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने आनलाइन सेमिनार के दौरान प्रतिनिधियों से कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि अगले साल तोक्यो में ओलंपिक खेल होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसी आधार पर आगे बढ़ रहे हैं।’’
क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया