कल्याणी,एफसी बेंगलुरु युनाइटेड ने मैच के आखिरी क्षणों में गोल कर गुजरात की एआरए एफसी को आई-लीग फुटबॉल क्वालीफायर्स मुकाबले में यहां 1-1 के ड्रा पर रोक दिया।
गुजरात की टीम ने मैच के 36वें मिनट में गोल कर बढ़त हासिल कर ली लेकिन असरार रहबर ने इंजुरी समय में गोल कर स्कोर को 1-1 कर दिया।
दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया