एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि 1100 पेड़ों की अवैध कटाई के आदेश देकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना की पोल खुल गई है।भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में एक नया मामला सामने आया है। रिज एरिया में 1100 पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं। जबकि दिल्ली में अगर आपको रिज एरिया में एक भी पेड़ काटना है तो आपको सुप्रीम कोर्ट से इजाजत लेनी होगी। यह बात हर अधिकारी और डीडीए को पता है।भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के एलजी जो डीडीए के चेयरमैन भी हैं, इलाके का दौरा करते हैं। रिज एरिया में 1100 पेड़ काटे जाते हैं, जिसके बारे में पुलिस, वन विभाग और डीडीए किसी को नहीं बताते। जब कोई एनजीओ इस बारे में पूछता है तो डीडीए में हड़कंप मच जाता है और डीडीए की बदमाशी देखिए, फिर मार्च में डीडीए सुप्रीम कोर्ट जाता है और करीब 1100 पेड़ काटने की इजाजत मांगता है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट पेड़ काटने की इजाजत देने से साफ इनकार कर देता है। सुप्रीम कोर्ट ने जब डीडीए के वाइस चेयरमैन से पूछा कि पेड़ काटने का निर्देश किसको था तो वह सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने लगे। जब जस्टिस ने कागज पढ़े तो कोर्ट ने कहा कि एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के 1100 पेड़ कटवाए हैं। नैतिकता के पहाड़ पर बैठे एलजी ने हम दिल्लीवालों के 1100 पेड़ कटवा दिए। डीडीए के वाइस चेयरमैन कहते हैं कि उन्हें नहीं पता कि पेड़ काटने का निर्देश किसको था, लेकिन कागजों पर लिखा है कि यह एलजी का मौखिक आदेश था। एलजी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। नहीं तो वह पूरी दिल्ली को बर्बाद कर देंगे। Photo : Wikimedia