‘इंडिया’ गठबंधन की कड़वाहट सामने आ रही : प्रमोद सावंत

पणजी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के बारे में दिए गए अत्यंत निंदनीय बयान से ‘इंडिया’ गठबंधन की कड़वाहट सामने आ रही है। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता और तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने आरोप लगाया था कि ‘सनातन धर्म’ समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए। उदयनिधि के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘इंडिया’ गठबंधन और तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी द्रमुक पर निशाना साधा है। द्रमुक नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उदयनिधि स्टालिन के अत्यंत निंदनीय बयान से ‘इंडिया’ गठबंधन की कड़वाहट सामने आ रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सनातन धर्म ‘नित्य नूतन’ को आत्मसात करने और समय के अनुसार बदलने की भावना को दर्शाता है, जो हर किसी को सत्य की खोज के लिए अपने रास्ते पर चलने की अनुमति देता है।’’ उन्होंने यह भी लिखा, ‘‘उदयनिधि स्टालिन जैसे लोगों और उनके गठबंधन के दुर्भावनापूर्ण इरादे की इस पृष्ठभूमि पर हमें स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेनी चाहिए और भारत के शाश्वत कल्याण के लिए सनातन धर्म की भावना की रक्षा और संरक्षण के लिए एकजुट होना चाहिए।’’ तमिलनाडु में एक कार्यक्रम में शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू के बुखार से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि उनका उन्मूलन किया जाना चाहिए।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: