नयी दिल्ली, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने बुधवार को घोषणा की कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) के इतर आयोजित किए जाने वाले ‘फिल्म बाजार’ कार्यक्रम के 17वें संस्करण के लिए 11 देशों की कुल 20 फिल्मों को चुना गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, गोवा के मैरियट रिजॉर्ट में 20 से 24 नवंबर तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनी गई फिल्मों के निर्माता अपने प्रोजेक्ट को खुले मंच पर अंतरराष्ट्रीय एवं भारतीय निर्माताओं, वितरकों, फेस्टिवल प्रोग्रामर, वित्त पोषकों और बिक्री एजेंट के सामने पेश करेंगे। इसमें बताया गया है कि ‘फिल्म बाजार’ के 17वें संस्करण के लिए भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, जर्मनी, फ्रांस, पोलैंड, लक्जमबर्ग और इजराइल की फिल्में चुनी गई हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, इन फिल्मों में गीतांजलि राव की ‘लॉस्ट एंड फाउंड’, नचिकेत वायकर की मराठी फिल्म ‘आठ’, देव बेनेगल की हिंदी फिल्म ‘अ लव सुप्रीम’, जितेंद्र मिश्रा की उड़िया फिल्म ‘बाघुनी’, मनीष सैनी की गुजराती फिल्म ‘भाई बैंड’, अजितेश शर्मा की हिंदी फिल्म ‘भोपाल बॉयज’, फुलवा खामकर की मराठी फिल्म ‘फशिगेट’, उपमन्यु भट्टाचार्य की हिंदी और गुजराती में बनी फिल्म ‘हेरलूम’ और आकाश छाबड़ा की हिंदी फिल्म ‘आई विल स्माइल इन सितंबर’ शामिल हैं। आईएफएफआई और ‘फिल्म बाजार’ के फिल्म महोत्सव निदेशक तथा एनएफडीसी के संयुक्त सचिव (फिल्म) एवं प्रबंध निदेशक पृथुल कुमार ने कहा कि ‘फिल्म बाजार’ को 19 देशों से 27 भाषाओं की रिकॉर्ड 142 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए थे।
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common