ईडी ने कथित तौर पर द्रमुक नेता से जुड़े मादक पदार्थ गिरोह की जांच के लिए मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली,  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के पूर्व पदाधिकारी से कथित तौर पर जुड़े अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह की जांच के लिए धनशोधन का मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।  एजेंसी ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की प्राथमिकी समेत विभिन्न प्राथमिकियों पर संज्ञान लेते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

 एनसीबी ने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की कीमत वाली 3,500 किलोग्राम ‘स्यूडोएफेड्रिन’ की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए शनिवार को 36 वर्षीय जाफर सादिक को गिरफ्तार किया था।

 एनसीबी ने कहा कि तमिल व हिंदी फिल्म निर्माताओं, कुछ “नामचीन” व्यक्तियों और “राजनीतिक वित्तपोषण” से सादिक के जुड़े होने की जांच की जा रही है। एजेंसी के सूत्रों के अनुसार एनसीबी सादिक द्वारा किए गए 7 लाख रुपये के दो लेनदेन के संबंध में द्रमुक के एक वरिष्ठ पदाधिकारी को तलब कर सकती है।मादक पदार्थों गिरोह से संबंध होने के आरोप सामने आने के बाद फरवरी में द्रमुक ने तमिल फिल्म निर्माता सादिक को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

 एनसीबी के अनुसार सादिक ने एजेंसी को बताया था कि वह द्रमुक की एनआरआई विंग का चेन्नई वेस्ट का उप संगठक था। एनसीबी ने फरवरी में दिल्ली के एक गोदाम में छापेमारी के बाद तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था। सादिक को इस मामले का कथित सरगना कहा जा रहा है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: