अयोध्या (उप्र) भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में बृहस्पतिवार को सरयू महोत्सव शुरू हुआ और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर दर्शन-पूजन कर रहे हैं। ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा को सरयू का जन्मोत्सव मनाया जाता है उससे पहले आज से ही धार्मिक अनुष्ठानों का दौर शुरू हो जाएगा और पूजन तथा अर्चन का कार्य विशेष रूप से किया जाएगा । नित्य आरती के दरमियान भी मां सरयू के जन्मोत्सव को लेकर के विशेष आरती की जाएगी और इतना ही नहीं रामचरितमानस एवं रामायण के पाठों का परायण होगा तथा धूमधाम से सरयू का जन्मोत्सव 22 जून को ज्येष्ठ की पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं ने सरयू महोत्सव मनाने के लिए घाटों पर पूजा-अर्चना की और अनुष्ठान किए। स्थानीय प्रशासन ने महोत्सव और इसमें शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की है। स्थानीय पुजारी ओम प्रकाश पांडे ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया ‘‘22 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर सरयू जयंती मनाई जाएगी। सरयू महोत्सव से शुरू होकर सरयू जयंती के लिए शुभ समय निर्धारित किए गए हैं। इसकी शुरुआत आज 22 तारीख को मुख्य कार्यक्रम के साथ हुई। हजारों श्रद्धालु प्रार्थना कर रहे हैं और सरयू महोत्सव का आनंद ले रहे हैं। सरयू नदी का उल्लेख रामायण सहित विभिन्न प्राचीन ग्रंथों और महाकाव्यों में मिलता है। सरयू के तट पर बसा अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि माना जाता है जिससे यह नदी तीर्थस्थल बन गई है।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common