उपचुनावः असम की पांच विधानसभा सीट पर नौ लाख से अधिक मतदाता

गुवाहाटी असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में नौ लाख से अधिक मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग गोयल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । धोलाई (सुरक्षित) सामागुरी बेहाली बोंगाईगांव और सिडली (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की जरूरत इसलिए उत्पन्न हुई है क्योंकि इन सीट के विधायक कुछ माह पहले हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गये थे। गोयल ने बताया कि इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 910 665 मतदाताओं में 455 924 पुरूष और 454 722 महिलाएं हैं। इस उपचुनाव में पांच विधानसभा क्षेत्रों में 1078 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे। सिडली में सबसे अधिक 273 मतदान केंद्र हैं जबकि बेहाली में सबसे कम 154 मतदान केंद्र हैं। गोयल का कहना है कि 4389 मतदाता दिव्यांग हैं जबकि 3788 मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं। उन्होंने कहा ‘‘ आदर्श आचार संहिता पहले ही प्रभाव में आ चुकी है और वह उस समूचे जिले में लागू होगी जहां विधानसभा क्षेत्र हैं।’’ उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा और मतदान के आखिर तक जो लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच जायेंगे उन्हें वोट डालने दिया जाएगा। गोयल ने कहा कि मतगणना 23 नवंबर को होगी। सत्तारूढ़ गठबंधन ने फैसला किया है कि भाजपा तीन सीट – धोलाई (सुरक्षित) बेहाली और सामगुरी से चुनाव लड़ेगी जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) बोंगाईगांव और यूपीपीएल सिदली (सुरक्षित) से चुनाव लड़ेगी। धोलाई (सुरक्षित) सीट भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य के सिलचर (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद रिक्त हुई थी। इसी तरह बेहाली भाजपा विधायक रंजीत दत्ता ने सोनितपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी अगप के बोंगाईगांव सीट से विधायक फणीभूषण चौधरी बारपेटा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। इसके अतिरिक्त यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) से जोयंता बसुमतारी कोकराझार (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए। वह सिडली के विधायक थे। सामागुरी से कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन ने धुबरी संसदीय सीट रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक वोट के अंतर से जीती।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: