न्यूयॉर्क इंटर मियामी क्लब के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी इस साल मेजर लीग फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में हैं । लीग ने पुरस्कार के नामांकन की बृहस्पतिवार को घोषणा की । इस साल इंटर मियामी से जुड़े अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता मेस्सी ने अमेरिका की इस शीर्ष फुटबॉल लीग में पदार्पण के बाद से अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है । उन्होंने जुलाई से अब तक 11 गोल किये और आठ में सहायक रहे । अटलांटा युनाइटेड के जियोर्जोस जियाकुमाकिस और सेंट लुईस सिटी एससी के एडुआर्ड लोवेन को भी नामांकन मिला है ।
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common