एमएसपी बढ़ाने का फैसला किसानों की आय दोगुनी करने के केंद्र के संकल्प को दर्शाता है: नड्डा

नयी दिल्ली, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा फसल वर्ष 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को स्वीकृति दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि यह फैसला दर्शाता है कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृत संकल्पित है।

नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला दर्शाता है कि उनकी सरकार किसान भाइयों की आय को दोगुना करने के लिए कृत संकल्पित है। मैं इस फैसले के लिए मोदी जी को धन्यवाद देता हूं।’’

ज्ञात हो कि सीसीईए ने फसल वर्ष 2021-22 के दौरान धान का एमएसपी 72 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। इसी तरह, बाजरे का एमएसपी चालू वर्ष के लिए पिछले वर्ष के 2,150 रुपये से बढ़ाकर 2,250 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

इसके साथ ही खरीफ मौसम की अन्य फसलों के एमएसपी भी बढ़ाये गये हैं।

धान खरीफ मौसम की प्रमुख फसल है, जिसकी बुवाई दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत आने के साथ शुरू हो जाती है। मौसम विभाग ने जून-सितंबर अवधि में मानसून सामान्य रहने का अनुमान लगाया है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: