नयी दिल्ली, एवीपीएल इंटरनेशनल ने कहा कि वह 15 करोड़ रुपये के निवेश से बिहार में ड्रोन निर्माण सुविधा स्थापित करेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में 16 000 वर्ग फुट के क्षेत्र में स्थापित की जाने वाली नई इकाई में सालाना 24 000 ड्रोन बनाने की क्षमता होगी। एवीपीएल इंटरनेशनल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक प्रीत संधू ने बयान में कहा ‘‘यह परियोजना सिर्फ एक विनिर्माण सुविधा से कहीं अधिक है। यह स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने क्षमता निर्माण और ड्रोन उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।’’ कंपनी ने कहा कि विनिर्माण सुविधा से 10 000 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है। वर्ष 2016 में स्थापित एवीपीएल इंटरनेशनल ने 12 से अधिक राज्यों तक अपनी पहुंच का विस्तार किया है और 70 से अधिक कौशल और इनक्यूबेशन केंद्र स्थापित किए हैं।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common