गुवाहाटी, सुरक्षा और आपात स्थिति में प्रतिक्रिया में तेजी लाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने असम में अपने एंबुलेंस बेड़े में 65 नए वाहन शामिल किए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नयी एंबुलेंस को पांच वर्ष की अवधि के लिए असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीसी) से पट्टे पर लिया गया है और इन्हें शिवसागर में ओएनजीसी के बेड़े में शामिल किया गया है। कुल एंबुलेंस में से 63 एंबुलेंस आवश्यक सुविधाओं जैसे फोल्डेबल (मोड़ी और खोली जा सकने वाली) सीट घूमने वाले पंखे ऑटोलोडर स्ट्रेचर और 2.2 लीटर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था से सुसज्जित हैं। अधिकारी ने बताया ‘‘इन एंबुलेंस को ओएनजीसी असम परिसंपत्ति के परिचालन स्थलों पर सामरिक रूप से तैनात किया जाएगा जिसमें ड्रिल स्थान वर्कओवर रिग (तेल के कुएं से तेल निकालने की अत्याधुनिक मशीन) और उत्पादन प्रतिष्ठान शामिल हैं।’’ उन्होंने बताया कि इसके अलावा वेंटिलेटर डिफिब्रिलेटर सक्शन पंप और ऑक्सीजन वितरण प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित दो एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस भी किराए पर ली गई हैं। अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने इन दो एएलएस एंबुलेंस को शिवसागर स्थित ओएनजीसी अस्पताल और नाजिरा स्थित अपनी डिस्पेंसरी (अस्पताल) में तैनात करने का निर्णय लिया है ताकि त्वरित आपातकालीन प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। इस पर टिप्पणी करते हुए ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक भास्कर चौधरी नेत्तेम ने कहा ‘‘सुरक्षा सुनिश्चित करना तेल और गैस उत्पादन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के हमारे मिशन का अभिन्न अंग है। इन एंबुलेंस को शामिल करना हमारे कर्मचारियों और हितधारकों की भलाई को प्राथमिकता देने की हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक है।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common