मुंबई, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के एक पदाधिकारी ने सोमवार को मुंबई पुलिस को एक शिकायत सौंपते हुए कथित तौर पर साम्प्रदायिक टिप्पणियां करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। महाराष्ट्र कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ के प्रमुख अधिवक्ता रविप्रकाश जाधव ने कोलाबा पुलिस थाने को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि शिंदे और फडणवीस ने भावनाएं भड़काने के प्रयास के तहत दावा किया था कि पुलिस ने कांग्रेस शासित कर्नाटक में भगवान गणेश की एक मूर्ति जब्त कर ली है। जाधव ने दावा किया कि बेंगलुरु पुलिस ने 13 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद के विरोध प्रदर्शन के दौरान मूर्ति को सुरक्षित रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए उसे अपने पास रख लिया था कि झड़प में उसे कोई नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बाद में सभी रीति-रिवाज पूरे करने के बाद मूर्ति का विसर्जन कर दिया था और कई ‘फैक्ट चेकिंग’ (तथ्य अन्वेषण) संगठनों ने इसका खुलासा किया है। जाधव ने अपनी शिकायत में कहा ‘‘हालांकि राजनीतिक लाभ के लिए शिंदे ने झूठा दावा किया कि कर्नाटक पुलिस ने त्योहार का जश्न मनाने से रोक दिया और गणेश की मूर्ति जब्त कर ली। फडणवीस ने भी अपने ‘एक्स’ खाते से ऐसी ही भ्रामक सूचना साझा की।’’ कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा ‘‘भाजपा विधायक नीतेश राणे ने भी गलत सूचना फैलायी और साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की। राज्य चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी फर्जी खबरें फैलायी जा सकती हैं। पुलिस को गंभीरता से इस पर संज्ञान लेना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common