कांग्रेस संविधान को बचाने के लिये प्रतिबद्ध : मेवाणी

जयपुर, गुजरात में कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस भारत के संविधान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।  उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा लिखित भारतीय संविधान से कितनी भी नफरत करें और इस संविधान को नष्ट करने की कितनी भी कोशिश करें… कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।’’

             उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘संविधान में सभी भारतीयों और समाज के सभी वर्गों के लिए एक कल्याणकारी राज्य की कल्पना की गई है, जिसे राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने साकार किया है।’’ मेवाणी ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार का कोरोना वायरस महामारी के दौरान प्रबंधन बेहतरीन रहा है।

             उन्होंने स्वास्थ्य ढांचे को लेकर गुजरात सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जीवंत और प्रगतिशील राज्य कहे जाने वाले गुजरात के अधिकांश जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में न तो उचित सुविधाएं हैं और न ही पर्याप्त चिकित्सा कर्मचारी हैं।’     उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल की ब्रांडिंग पर भारी पैसा खर्च किया गया लेकिन कोरोना वायरस महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑक्सीजन और दवाएं तक उपलब्ध नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि गुजरात में 100 में से 45 बच्चे कुपोषित हैं, 100 में से 50-55 महिलाएं एनीमिया की शिकार हैं, लेकिन गुजरात सरकार ने सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया है, जबकि राजस्थान में इंदिरा रसोई के माध्यम से सभी को आठ रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

             उन्होंने कहा कि गुजरात में 14 प्रतिशत आदिवासी हैं और सरकार उन्हें एक इंच भी पट्टा देने को तैयार नहीं है। क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: