कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल किसानों को एनआईए ने तलब नहीं किया: सरकार

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे प्रदर्शन में शामिल किसानों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा तलब नहीं किया गया है।

हजारों की संख्या में किसान तीनों केंद्रीय कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर लगभग 70 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इनमें अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं।

दिग्विजय सहित कांग्रेस के कुछ नेताओं ने राज्यसभा में एक सवाल के माध्यम से केंद्र सरकार से यह जानना चाहा था कि क्या वर्तमान में चल रहे किसानों के प्रदर्शन में शामिल किसानों को एनआईए ने तलब किया है।

इसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने लिखित जवाब में कहा, ‘‘जी नहीं।’’

ज्ञात हो कि एनआईए आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करता है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: