नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को मांग की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अरविंद केजरीवाल जैसे कट्टर ईमानदार नेता को जेल में रखने के लिए माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को ‘तोता-मैना’ की संज्ञा देते हुए यह भी कहा कि आबकारी नीति मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा केजरीवाल को जमानत दिए जाने से भाजपा का झूठ सामने आ गया है। केजरीवाल को जमानत आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत लेकर आई है जो आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर में मैदान में उतरी है और अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयारी कर रही है। केजरीवाल को जमानत मिलने पर आप मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गया और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और आतिशबाजी की। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इस घटनाक्रम पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उच्चतम न्यायालय ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को केजरीवाल को जमानत दी। उन्हें जुलाई में ईडी द्वारा दर्ज एक अन्य मामले में पहले ही जमानत मिल गई है। आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उच्चतम न्यायालय का केजरीवाल को जमानत देना पार्टी और उसके नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी से साफ हो गया है कि भाजपा सीबीआई और ईडी को अपने ‘तोता-मैना’ के रूप में इस्तेमाल कर रही है ताकि आप संयोजक को सलाखों के पीछे रखा जा सके। सिसोदिया ने कहा ‘‘भाजपा को विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए ‘तोता-मैना’ ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करने पर शर्म आनी चाहिए।’’ आप नेता ने आरोप लगाया ‘‘भाजपा केजरीवाल को जेल में ही रखना चाहती थी ताकि ईडी के मामले में उन्हें जमानत मिलने के बाद सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सके। सीबीआई ने भाजपा के इरादों को पूरा किया।’’ सिसोदिया ने कहा ‘‘जमानत आदेश भाजपा के चेहरे पर बड़ा तमाचा है।’’ उच्चतम न्यायालय ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी और कहा कि लंबे समय तक जेल में रखना स्वतंत्रता से अन्यायपूर्ण तरीके से वंचित करने के समान है। सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को अन्यायोचित बताते हुए न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां ने जांच एजेंसी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसे पिंजरे में बंद तोते की धारणा को समाप्त करना चाहिए। केजरीवाल को जमानत देते समय एक अलग फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति भुइयां ने सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाए और कहा कि उसका उद्देश्य ईडी के मामले में उन्हें मिली जमानत को निष्प्रभावी करना था। भाजपा पर हमला करते हुए आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा ‘‘उच्चतम न्यायालय के आदेश से यह साबित हो गया है कि आप ‘तोता-मैना’ ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके बाबा साहब के संविधान लोकतंत्र अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता और दिल्ली की चुनी हुई सरकार को खत्म नहीं कर सकते।’’ अदालत के आदेश के बाद प्रफुल्लित दिख रहीं सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री आवास के बाहर आप के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटते हुए देखा गया। इस दौरान पार्टी समर्थक ‘आ गए भई आ गए केजरीवाल आ गए’ और ‘जेल के ताले टूट गए केजरीवाल छूट गए’ जैसे नारे लगा रहे थे। इस दौरान सिसोदिया संजय सिंह दिल्ली की मंत्री आतिशी और सुनीता उपस्थित थीं। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए क्योंकि उसकी कलई खुल गई है और उसे केजरीवाल जैसे कट्टर ईमानदार नेता को जेल में रखने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा ने केजरीवाल की निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की और कहा कि वह जमानत की शर्तों के अनुसार इस पद के कर्तव्य नहीं निभा सकते। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि केजरीवाल को अदालत से जमानत मिल गई है लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। सचदेवा ने कहा ‘‘अगर वह पद पर रहकर काम नहीं कर सकते तो उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’’भाजपा नेता ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने यह भी साफ किया कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी वैध है। भाजपा की प्रतिक्रिया पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा ‘‘भाजपा केजरीवाल पर लगाई गई जमानत शर्तों की बात इसलिए कर रही है क्योंकि वह डरी हुई है।’’आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दावा किया कि पूरा आबकारी नीति मामला ‘‘केजरीवाल को बदनाम करने तथा आम आदमी पार्टी को खत्म करने’’ के लिए ‘‘झूठ’’ की बुनियाद पर आधारित है। उन्होंने कहा ‘‘उच्चतम न्यायालय द्वारा केजरीवाल को दी गई जमानत इस बात का सबूत है कि भाजपा का झूठ का पहाड़ अब ढह गया है।’’ सिंह ने कहा ‘‘आप हरियाणा और दिल्ली के चुनाव में भाजपा को हराएगी। केजरीवाल की मौजूदगी से हमें मजबूती मिलेगी।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common