मुंबई, अभिनेता बरुण सोबती का कहना है कि वह ‘‘रात जवान है’’ जैसी हल्की-फुल्की सीरीज पर काम करने के लिए उत्सुक थे। यह हास्य व्यंग्य नाटक तीन दोस्तों… अविनाश (सोबती) राधिका (अंजलि आनंद) और सुमन (प्रिया बापट) पर आधारित है जो अपने व्यक्तित्व और रिश्तों के बीच संतुलन बनाते हुए बच्चों के पालन-पोषण की अस्त-व्यस्त और हास्यास्पद दुनिया में आगे बढ़ते हैं।
अपराध थ्रिलर शो ‘‘असुर’’ और ‘‘कोहरा’’ में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता ने कहा कि वह नए माता-पिता के बारे में बताने वाली कहानी की ओर तुरंत आकर्षित हुए और उन्हें लगा कि यह बहुत ‘‘गहराई’’ से लिखी गई है।
‘‘रात जवान है’’ का जिक्र करते हुए सोबती ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा ‘‘यह एक नया विचार था। मेरी पत्नी और मैं रात में बच्चों के सोने के समय फिल्म व शो देखते हैं। सब कुछ एक जैसा ही लग रहा था हर कोई बहुत बुद्धिमान लगने की कोशिश कर रहा था… ऐसा लगता है कि हमने ऐसा बहुत बार देखा है।’’
अभिनेता ने कहा ‘‘लोग दिल से नहीं बल्कि दिमाग से शो बना रहे हैं। जब यह शो आया तो मैंने सोचा ‘यह पूरी तरह से दिल से है चलो इसे करते हैं।’ अगर मैं ऐसे शो के लिए तरस रहा हूं तो दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।’’
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common