कोविड-19 टीकाकरण : दूसरे चरण के लिए कोविन पर लाभार्थियों का पंजीकरण एक मार्च से शुरू होगा

नयी दिल्ली, साठ साल से अधिक आयु के लोगों तथा पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के एक मार्च से कोविड-19 रोधी टीकाकरण की दिशा में देश के तैयार होने के साथ ही आधिकरिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि ये लाभार्थी सोमवार से कोविन प्लेटफॉर्म पर खुद अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

ऐसा भी प्रावधान होगा कि लाभार्थी सत्र स्थलों पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

केंद्र ने बुधवार को कहा था कि 60 साल से अधिक उम्र का कोई व्यक्ति और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति एक मार्च से सरकारी केंद्रों में नि:शुल्क और कुछ निजी अस्पतालों में शुल्क देकर अपना टीकाकरण करा सकेगा।

कोविड-19 टीका प्रबंधन के अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष आर एस शर्मा ने कहा कि योग्य लाभार्थी एक मार्च से खुद ही कोविन प्लैटफॉर्म पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। ऐसा भी प्रावधान होगा कि वे पास के किसी सत्र स्थल पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सत्र स्थलों पर पंजीकरण कराने वालों की मदद के लिए स्वयंसेवी मौजूद रहेंगे।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा था कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से होगी।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: