चीन ने उइगर चरमपंथियों को सीरियाई सेना में शीर्ष पदों पर नियुक्त किए जाने पर चिंता जताई

बीजिंग,  चीन ने उइगर चरमपंथियों के प्रतिबंधित समूह ईस्ट तुर्कमेनिस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) के सदस्यों समेत विदेशी चरमपंथियों को सीरिया की सेना में उच्च पदों पर नियुक्त किए जाने पर गहरी चिंता जताई है। ईटीआईएम चीन के अशांत शिनजियांग प्रांत में सक्रिय है। चीन ईटीआईएम को आतंकवादी संगठन और शिनजियांग प्रांत के कई शहरों में हुए हमलों का दोषी मानता है।

            संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने बुधवार को सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान इस बारे में चिंता जताई। कांग ने कहा कि चीन उन खबरों को लेकर बहुत चिंतित है  जिनमें कहा गया है कि सीरियाई सेना ने हाल ही में कई विदेशी आतंकियों को उच्च पदों पर नियुक्त किया है  जिनमें प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी यानी ईटीआईएम की परिषद का प्रमुख भी शामिल है।

            यहां सरकारी मीडिया में आई खबरों के अनुसार उन्होंने सीरिया से आतंकवाद-रोधी दायित्वों को पूरा करने तथा किसी भी आतंकवादी समूह को  अन्य देशों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए सीरियाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोकने का आह्वान किया।

            सीरिया से आ रहीं खबरों के अनुसार  अहमद अल-शरा के नेतृत्व वाली नयी सरकार ने 50 नए सैन्य अधिकारियों की नियुक्ति की है  जिनमें ईटीआईएम के लड़ाके समेत छह विदेशी लड़ाके शामिल हैं।       

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: