जनरल रावत का अमेरिका दौरा ‘ऐतिहासिक’: अमेरिका के रक्षा मंत्री

वाशिंगटन, अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के पेंटागन दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने और जनरल रावत ने मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की है।

करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच व्हाइट हाउस में एक बैठक हुई थी। तब दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच और अधिक सहयोग की जरूरत पर बल दिया था।

ऑस्टिन ने कहा, ‘‘भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष पिछले हफ्ते पेंटागन की ऐतिहासिक यात्रा पर आए थे और उनसे मिलना गौरव की बात थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी स्थायी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की और अमेरिका एवं भारतीय सैन्य बलों के बीच मिलकर काम करने की क्षमता को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।’’

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि ऑस्टिन और जनरल रावत ने क्षेत्रीय साझेदारों के साथ बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा की।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: