जलवायु परिवर्तन संकट के समाधान के लिए भारत एक अहम सहयोगी है : अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन, अमेरिका में एक वरिष्ठ सांसद ने कहा है कि भारत जलवायु परिवर्तन के समाधान में अहम हिस्सा है और इस लड़ाई में महत्वपूर्ण सहयोगी भी है।

प्रतिनिधि सभा के विज्ञान, अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी समिति की अध्यक्ष एडी बर्नीस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर जलवायु मामलों के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी की भारत यात्रा का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि केरी जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने के मुद्दे पर चर्चा के लिए भारत गये।’’

जॉनसन ने कहा, ‘‘विज्ञान और नवोन्मेष के क्षेत्र के में एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता देश और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के नाते भारत इस संकट के समाधान में अहम हिस्सा और इस लड़ाई में महत्वपूर्ण सहयोगी है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikipedia

%d bloggers like this: