जेसीबी पुरस्कार के लिए चुनी गई पांच में से तीन किताबें महिला लेखकों की

नयी दिल्ली : साहित्य के क्षेत्र में जेसीबी पुरस्कार 2020 के लिए चुनी गई (शॉर्ट लिस्ट) पांच में तीन किताबें महिला लेखकों की हैं। इसमें दीपा अनपरा की ‘डिजिन पेट्रोल ऑन पर्पल लाइन, धारिणी भास्कर की ‘दीज़ अवर बॉडी पॉजेस्ड बाय लाइट’ और एनी जैदी की ‘प्रोल्यूड टू ए रायट’ शामिल हैं। इन सभी की यह पहली किताब है।

यह पुरस्कार का तीसरा संस्करण है। जीतने वाले को 25 लाख रुपये भी बतौर इनाम दिए जाएंगे।
इस वर्ष की जूरी की अध्यक्ष लेखिका एवं प्रोफेसर तेजस्विनी निरंजना है। अन्य सदस्यों में लेखक अरुणी कश्यप, नाटककार एवं निर्देशक रामू रामनाथन और दीपिका सोराबजी शामिल हैं, जो टाटा ट्रस्ट में कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख हैं।

पुरस्कार के लिए चुनी गई सभी पांच किताबों के लेखकों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। रचना अगर अनुदित है तो अनुवादक को अलग से 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
साहित्य के लिए जेसीबी पुरस्कार की घोषणा सात नवम्बर को की जाएगी। अनुवादित रचना होने पर अनुवादक को भी अलग से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: