जे पी नड्डा भीषण बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने रविवार को करेंगे हिमाचल प्रदेश का दौरा

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा हाल में बाढ़ एवं भूस्खलन से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए रविवार को अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। राज्य में इन घटनाओं में कम से कम 77 लोगों की मौत हुई है। भाजपा ने बताया कि जिन लोगों की इन घटनाओं में मौत हुई, उनमें से कुछ के परिवारों से नड्डा मिलेंगे और वह शिमला स्थित प्राचीन शिव मंदिर भी जाएंगे जो भारी वर्षा एवं भूस्खलन के कारण गिर गया है। पार्टी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष शिमला एवं बिलासपुर में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा राहत एवं पुनर्वास कार्य पर चर्चा करेंगे। भाजपा ने उल्लेख किया कि मंदिर के गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। नड्डा सिरमौर जिले में उन गांवों में भी जाएंगे जहां बादल फटने के कारण कम से कम पांच व्यक्तियों की मौत हुई है। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने शुक्रवार को बताया था कि भीषण वर्षा का प्रकोप झेल रहे हिमाचल प्रदेश में 77 लोगों की मौत हुई है और उनमें 23 लोगों की मौत अकेले शिमला में भूस्खलन की तीन बड़ी घटनाओं में हुई। भूस्खलन की घटनाएं शिमला में समर हिल स्थित शिव मंदिर और फगाली तथा कृष्णानगर में हुईं। राज्य सरकार ने भीषण वर्षा के कारण हुए भारी नुकसान को राज्य आपदा घोषित कर दिया है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: