मेलबर्न, दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को यहां टॉमी पॉल को हराकर अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे। जर्मनी के इस खिलाड़ी ने रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज अमेरिका के पॉल के खिलाफ तीन घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले को 7-6 7-6 2-6 6-1 से अपने नाम किया।
मैच के दूसरे सेट में जब ज्वेरेव 4-2 से पीछे चल रहे थे तब चेयर अंपायर ने कोर्ट में चिड़िया का पंख गिरने के कारण उनके हासिल किये गये अंक का रिप्ले दिखाने को कहा। रिप्ले के कारण मैच में आयी रुकावट से ज्वेरेव थोड़े गुस्से में आ गये और उन्होंने अंपायर से कहा ‘‘ क्या एक पंख इस कोर्ट के आसपास ‘लाखों’ की संख्या में पंख गिरते रहते हैं। एक यहां है एक वहां है।’’
उन्होंने मैच के बाद इस बारे में पूछे जाने पर कहा ‘‘ मुझे नहीं पता की अंपायर का फैसला सही था या गलत। यह कोई कड़ी चीज नहीं है। पंख से टकराने बाद भी टेनिस गेंद की दिशा में कोई बदलाव नहीं आयेगा।’’
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common