नयी दिल्ली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल से हुए नुकसान को ‘‘विनाशकारी’’ बताया और राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जहां भी संभव हो राहत प्रयासों में प्रशासन की मदद करने का आग्रह किया। चक्रवात ‘फेंगल’ ने 23 नवंबर को दस्तक दी और तमिलनाडु के 14 जिलों में तबाही मचाई। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया ‘‘तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल की विनाशकारी खबर आई है। इस त्रासदी के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ भी हैं जिनके घर और संपत्ति बर्बाद को नुकसान हुआ है।’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ‘‘मैं राज्य के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि जहां भी संभव हो राहत प्रयासों में प्रशासन की मदद के लिए आगे आएं।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common