तृणमूल नेता मिमी चक्रवर्ती ने संसद सदस्यता छोड़ने की इच्छा जताई : कहा- राजनीति मेरे बस की नहीं

कोलकाता, लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात की और संसद सदस्यता छोड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा,‘‘राजनीति मेरे बस की नहीं है।’’ यादवपुर से पहली बार सांसद निर्वाचित हुईं चक्रवर्ती बृहस्पतिवार दोपहर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए राज्य विधानसभा पहुंचीं। उन्होंने कहा, ‘‘आज, मैंने पार्टी सुप्रीमो से मुलाकात की। मैंने अपना इस्तीफा उन्हें 13 फरवरी को सौंप दिया था। इन विगत सालों में मुझे समझ आया कि राजनीति मेरे बस की नहीं है।’’ जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने परंपरा के अनुसार अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को न भेजकर ममता बनर्जी को क्यों सौंपा तो इसका जवाब देते हुए चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ एक बार मुझे तृणमूल कांग्रेस से अनुमति मिल जाए तो मैं इसे लोकसभा अध्यक्ष को भेज दूंगी।’’यह घटनाक्रम आम चुनाव से महज कुछ महीने पहले सामने आया है। क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: