दलाई लामा ने चिकित्सकों की सलाह के बाद सिक्किम, कर्नाटक की यात्रा रद्द की

धर्मशाला, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की नवंबर-दिसंबर में होने वाली सिक्किम और कर्नाटक की यात्रा उनके स्वास्थ्य के मद्देनजर चिकित्सकों की सलाह पर रद्द कर दी गई हैं। उनके यहां स्थित कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में दलाई लामा को ‘फ्लू’ हो गया था।

            चिकित्सकों के अनुसार, ये यात्राएं दलाई लामा के पूरी तरह से स्वस्थ होने में बाधा डाल सकती हैं।        दलाई लामा के कार्यालय ने कहा, ”दलाई लामा को हाल में हुई फ्लू की बीमारी के मद्देनजर उनके निजी चिकित्सकों ने सख्त सलाह दी है कि उनके लिए कोई भी यात्रा ठीक नहीं होगी और सबसे जरूरी बात यह है कि इससे उनके पूरी तरह स्वस्थ होने में बाधा आ सकती है।”

            इसने कहा, “हमने सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद नवंबर 2023 में सिक्किम की यात्रा नहीं करने का फैसला किया है। वहीं, नवंबर के दूसरे पखवाड़े से दिसंबर 2023 के मध्य तक निर्धारित धर्मगुरु की दक्षिण भारत (बायलाकुप्पे और हुनसूर) की यात्रा को भी रद्द कर दिया गया है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: