आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गरीब विरोधी मानसिकता एक बार फिर सामने आ गई है क्योंकि दिल्ली की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़, जंगपुरा के विधायक प्रवीण कुमार और दरियागंज वार्ड 142 से एमसीडी पार्षद सारिका चौधरी ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
कक्कड़ ने कहा कि भाजपा जंगपुरा के मद्रासी कैंप की झुग्गियों को तोड़ने का काम कर रही है। काशी और अयोध्या की तरह झुग्गियों पर बुलडोजर चला रही है। पहले भाजपा ने बारापुला पुल से रेहड़ी-पटरी वालों को हटाया था और अब झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। हम इन गरीबों के हक के लिए सड़क से लेकर कोर्ट तक आवाज उठाएंगे।
प्रवीण कुमार ने कहा कि बारापुला पुल के पास पिछले 50-60 सालों से मद्रासी कैंप बसा हुआ है। दिल्ली की पुनर्वास नीति के तहत झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बिना पुनर्वास के नहीं तोड़ा जा सकता। कुछ दिन पहले भाजपा के एलजी बारापुला पुल के पास आए और उन्होंने रेहड़ी-पटरी वालों को वहां से हटवाया। इसके साथ ही अपने अफसरों के जरिए इन झुग्गियों पर नोटिस भी लगवाए।
यह जमीन रेलवे विभाग की है, लेकिन एलजी के दबाव में पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने यहां नोटिस लगा दिए। मेरे भारतीय जनता पार्टी से कुछ सवाल हैं: अगर भाजपा चुनाव से पहले ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ का वादा करती है, तो चुनाव के बाद झुग्गियां क्यों तोड़ना शुरू कर देती है? क्या भाजपा झुग्गियों को तोड़ने के लिए और नोटिस जारी करके पूरे इलाके को खाली करवाना चाहती है? झुग्गीवासियों के प्रति भाजपा के मन में इतनी नफरत और दुश्मनी क्यों है?” सारिका चौधरी ने कहा कि एलजी ने उनके वार्ड में आतंक मचा रखा है। भाजपा उनके वार्ड के झुग्गीवासियों से अपनी हार का बदला ले रही है। ”जी-20 के दौरान प्रगति मैदान के सामने झुग्गियों को यह कहते हुए तोड़ा गया कि अगर विदेशी मेहमान आकर झुग्गियों को देखेंगे तो यह देश का अपमान होगा। बेला एस्टेट में भी झुग्गियों को तोड़ा गया और साथ ही झुग्गियों को भी तोड़ा गया।
सुंदरनगरी में झुग्गियों को ध्वस्त करने के बाद यह आदेश दिया गया कि झुग्गीवासियों को न तो खाने को कुछ दिया जाए और न ही उन्हें कहीं और रहने की जगह दी जाए।
Photo : Wikimedia