दिल्ली के दिल में मोदी: दिल्ली चुनाव नतीजों पर अमित शाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “दिल्ली के दिल में मोदी!” । झूठ, भ्रष्टाचार और छल का ‘शीश महल’ दिल्ली को ‘आप-दा’ मुक्त बना रहा है। वादाखिलाफी की यह हार देशभर में मिसाल कायम करती है। दिल्ली में विकास और विश्वास का नया युग शुरू हुआ है। दिल्ली में भाजपा की जीत को ‘मोदी की गारंटी’ और दिल्ली की जनता का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन पर भरोसा बताते हुए शाह ने लिखा, “झूठ का राज खत्म हो गया है। यह अहंकार और अराजकता की हार है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली का हृदय से आभार। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सभी वादों को पूरा कर दिल्ली को दुनिया की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।” शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। अपने वोट के जरिए उन्होंने प्रदूषित यमुना, अशुद्ध पेयजल, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो हो रहे सीवर और हर मोहल्ले में शराब की दुकानों के मुद्दों का करारा जवाब दिया है। मैं दिल्ली में इस शानदार जीत के लिए सभी भाजपा (दिल्ली) कार्यकर्ताओं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जी को उनके अथक प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। चाहे वह महिलाओं के सम्मान को सुनिश्चित करना हो, अनधिकृत कॉलोनियों में निवासियों की गरिमा की रक्षा करना हो, या स्वरोजगार के व्यापक अवसर पैदा करना हो, दिल्ली अब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में एक आदर्श राजधानी में बदल जाएगी।https://x.com/JPNadda/status/1888269871760232853/photo/4

%d bloggers like this: