दिल्ली: छठ पूजा के लिए पुलिस ने तैनात किए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी, नियंत्रण कक्ष के साथ हेल्पलाइन शुरू

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में छठ पूजा मनाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए दिल्ली पुलिस प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर रही है, साथ ही दो बड़े रेलवे स्टेशनों पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं और लोगों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

            वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने और प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में लोगों की मदद के लिए महिलाओं समेत अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों, राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों, स्काउट्स एवं गाइड्स मौजूद रहेंगे।

            पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”आनंद विहार और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को प्रबंधित करने तथा किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक किया गया है। किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”

            उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर चिकित्सक, एंबुलेंस व मोबाइल शौचलय लगाए गए हैं।

            यमुना नदी के किनारों पर को छठ पूजा मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र होंगे, जिसके मद्देनजर भी दिल्ली पुलिस ने इंतजाम किए हैं।

            यमुना घाटों पर अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है साथ ही किनारों के आस-पास बाड़े और बैरिकैड लगाए गए हैं। इसके अलावा गोताखोरों को भी किनारों पर तैनात किया गया है।

            उत्तर पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने बताया, ”महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।”

            कई स्थानों पर छठ घाट बनाए गए हैं, जिनमें आईटीओ पुल, कल्याणवास, कोंडली नहर, मयूर विहार फेज-तीन, वजीराबाद घाट, अशोक नगर-हिंडन कट नहर, भलस्वा झील, मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी झील, सूर्या घाट, कुदेसिया घाट, सोनिया विहार, गीता कॉलोनी, कालिंदी कुंज, मंगोलपुरी, नगरवन पार्क और सागरपुर शामिल हैं।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: