दिल्ली में पिछले 4 सालों में 2 करोड़ पौधे लगाए गए: गोपाल राय

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी थी कि 5 साल में 2 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे, राय ने कहा कि पिछले 4.5 सालों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।राय ने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली सरकार पौधारोपण कार्यक्रम को और तेज करेगी। राय ने कहा, “इस साल हमने 64 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 7 लाख से ज्यादा पौधे लोगों को मुफ्त में बांटे जाएंगे। इस काम में दिल्लीवासी भी सहयोग करेंगे।”“अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए नागरिकों के सहयोग से लगातार काम कर रही है। हमने ट्रैफिक और पौधारोपण को लेकर जबरदस्त काम किया और इसका नतीजा यह रहा कि पिछले सालों के मुकाबले प्रदूषण में 30% की कमी आई है। राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है।’’Photo : Wikimedia

%d bloggers like this: