दिल्ली में प्रदूषण संकट के बीच कनॉट प्लेस का ‘स्मॉग टावर’ बंद

नयी दिल्ली, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि कनॉट प्लेस में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दो वर्ष पूर्व लगाए गए ‘स्मॉग टॉवर’ को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अध्यक्ष अश्विनी कुमार के आदेश पर मनमाने ढंग से बंद कर दिया गया है।मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुमार ने दिसंबर में डीपीसीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी और उन्होंने सरकार को सूचित किए बिना ही बंबई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और इस परियोजना पर काम कर रही अन्य एजेंसियों के लिए धन जारी करने पर रोक लगा दी थी।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 23 अगस्त, 2021 को कनॉट प्लेस में 24 मीटर से अधिक ऊंचे ‘स्मॉग टॉवर’ का उद्घाटन किया था। सरकार ने दो वर्षों में इसके प्रभाव का अध्ययन करने के लिए आईआईटी के विशेषज्ञों का एक दल बनाया था।राय ने बीते वर्ष ‘स्मॉग टावर’ का डेटा साझा करते हुए कहा था कि ‘स्मॉग टावर’ 50 मीटर के दायरे में वायु प्रदूषण को 70 से 80 प्रतिशत और 300 मीटर के दायरे में प्रदूषण को 15 से 20 प्रतिशत तक कम कर सकता है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: