दिल्ली में माकपा मुख्यालय में सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी गई

नयी दिल्ली, वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर शनिवार को ‘लाल सलाम’ के नारों के बीच उनके आवास से पार्टी मुख्यालय एकेजी भवन में लाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। माकपा के लाल झंडे में लिपटे येचुरी के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा गया जहां पोलित ब्यूरो के सदस्यों प्रकाश करात वृंदा करात पिनराई विजयन और एम. ए. बेबी समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ येचुरी को अंतिम श्रद्धांजलि देने एकेजी भवन पहुंचीं। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने भी माकपा मुख्यालय में येचुरी को श्रद्धांजलि दी। राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने भी येचुरी को श्रद्धांजलि दी। येचुरी (72) का फेफड़ों में संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया था।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: