दिल्ली में मादक पदार्थ विरोधी मुहिम की घोषणा

नयी दिल्ली, उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने एक महीने तक चलने वाली मादक पदार्थ विरोधी मुहिम की शुरुआत की घोषणा की और एजेंसियों से मादक पदार्थों की तस्करी एवं सेवन पर अंकुश लगाने के अपने प्रयासों को तेज करने का आह्वान किया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी। इस बयान के अनुसार यह अभियान एक दिसंबर से प्रारंभ होगा जो अगले तीन सालों में दिल्ली को मादक पदार्थ मुक्त बनाने की बड़ी योजना का हिस्सा है। देश को मादक पदार्थ मुक्त बनाने के लक्ष्य से काफी पहले ही दिल्ली में इस लक्ष्य को हासिल करने की चेष्टा की जा रही है। बयान के मुताबिक उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों को नशीले पदार्थों की तस्करी और सेवन पर अंकुश लगाने के लिए अपने प्रयासों को तेज करने का निर्देश दिया। इस अभियान में बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया जायेगा। बयान के अनुसार दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों को कम से कम 200 छात्रावासों 50 महाविद्यालयों 200 विद्यालयों 200 दवा दुकानों 500 पान दुकानों सभी आश्रय गृहों 200 बार और रेस्तरां सभी रेलवे स्टेशनों सभी आईएसबीटी और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। बयान में कहा गया है कि नशा मुक्त (शिक्षण संस्थान) परिसर वातावरण सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे तथा शिक्षण संस्थानों में नशा मुक्त छात्रावास सुनिश्चित करने के लिए ‘वार्डन’ (छात्रावास प्रभारी) को जवाबदेह बनाया जाएगा। सक्सेना ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वह बड़े पैमाने पर इश्तहार लगाये और घोषणा करे कि मादक पदार्थों की तस्करी एवं सेवन के बारे में सुराग देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उन्हें आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शहर में सभी स्थानों डीटीसी बसों ऑटोरिक्शा टैक्सी आदि में मादक पदार्थों के हानिकारिक प्रभावों के बारे में नारे पोस्टर और बैनर लगवाये जाएं।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: