दुबई, भारतीय आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को हाल ही में अपने शानदार फॉर्म का फल मिला जब आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में वह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गई । यूएई में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में दीप्ति ने शानदार प्रदर्शन किया । उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 . 42 की इकॉनामी रेट से दो मैचों में तीन विकेट लिये ।
इंग्लैंड की सोफी एक्सेलेटन वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर है । न्यूजीलैंड की ली ताहुहू (तीन पायदान चढकर 12वें स्थान पर ) एमेलिया केर (एक पायदान चढकर 13वें ) और सोफी डेवाइन ( नौ पायदान चढकर 30वें ) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है ।
वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में डेवाइन ( तीन पायदान चढकर आठवें ) और केर (एक पायदान चढकर 11वें) को भी फायदा हुआ है । भारत की जेमिमा रौड्रिग्स तीन पायदान चढकर 30वें स्थान पर पहुंच गई जबकि दीप्ति एक पायदान चढकर तीसरे और न्यूजीलैंड की डेवाइन दो पायदान चढकर सातवें स्थान पर हैं ।
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common