पणजी, गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हाल ही में नवीनीकृत कला अकादमी परिसर में आयोजित किया जाएगा। गौड़े ने बताया कि आगामी फिल्म महोत्सव की तैयारियों के तहत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू के नेतृत्व में एक टीम ने परिसर का दौरा किया। मंत्री ने कहा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कला अकादमी में आईएफएफआई के आयोजन को हरी झंडी दे दी है। तकनीकी टीम ने कुछ बदलावों का सुझाव दिया था जिन पर काम किया जा रहा है। मंडोवी नदी के तट पर स्थित चार दशक पुरानी इस इमारत का हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नवीनीकरण किया गया है। इस भवन में 2004 से आंशिक रूप से आईएफएफआई का आयोजन होता रहा है।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common