नीतिश कुमार रेड्डी ने हरफनमौला प्रदर्शन का श्रेय गौतम गंभीर को दिया

नयी दिल्ली, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की 86 रन से जीत में बल्ले और गेंद से योगदान देने वाले हरफनमौला नीतिश कुमार रेड्डी ने इसका श्रेय मुख्य कोच गौतम गंभीर को देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य बांग्लादेशी स्पिनरों को निशाना बनाना था । पिछली बार जब दोनों टीमों का मुकाबला यहां हुआ था तब भारत को बांग्लादेश ने हराया था । दूसरे टी20 में भी पावरप्ले में भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज आउट हो गए थे लेकिन रेड्डी और रिंकू सिंह ने टीम को जीत तक पहुंचाया । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की । रेड्डी ने 34 गेंद में सात छक्कों और चार चौकों की मदद से 74 रन बनाये । रेड्डी ने बीसीसीआई द्वारा साझा किये गए वीडियो में कहा ‘‘ हम आपस में यही बात कर रहे थे कि कोई दबाव नहीं लेना है । हमने स्पिनरों को निशाना बनाने का लक्ष्य रखा था ।’’ उन्होंने कहा ‘‘ ईमानदार से कहूं तो इसका श्रेय गौतम सर को जाता है । उन्होंने काफी आत्मविश्वास दिया । उन्होंने मुझे कहा कि अपनी गेंदबाजी पर भरोसा रखो ।उन्होंने कहा कि गेंदबाजी करते समय गेंदबाज की तरह सोचो ऐसे बल्लेबाज की तरह नहीं जो गेंदबाजी कर सकता है ।’’ रिंकू ने कहा ‘‘ हम अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे थे । नीतिश भाई ने शानदार बल्लेबाजी की । यह उनका दूसरा ही अंतरराष्ट्रीय मैच था और उन्हें बल्लेबाजी करते देखकर अच्छा लगा ।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: