राजगीर (नालंदा, बिहार), मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर अपनी नाराजगी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ‘‘बहुत अच्छी बैठक हुई है, सभी मिलजुल कर एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।’’ मधुमास मेले को लेकर नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में जब बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक को लेकर सवाल किया गया तो नीतीश ने कहा, ‘‘बहुत अच्छी बैठक हुई है। यहां (पटना) 15 पार्टिया़ं शामिल हुई थीं, वहां 26 पार्टियां शामिल हुईं। काफी अच्छी बातचीत हुई। मिलजुल कर एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।’’
विपक्ष की बैठक से नाराज होकर बेंगलुरु से लौटने के भाजपा के दावे को ‘‘फालतू बात’’ करार देते हुए नीतीश ने कहा कि राजगीर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें तत्काल आना था, इसलिए वह लौट आए, कोई अन्य बात नहीं है। बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बहुत अच्छा हुआ है और सर्वसम्मति से हुआ है। हमको जो सुझाव देना था दे दिया है।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के इस दावे पर कि उन्हें (नीतीश को) “इंडिया” नाम पर आपत्ति थी इसलिए वह नाराज होकर लौट वे आए, नीतीश ने पलटकर सवाल किया ‘‘क्या वह (सुशील मोदी) वहां पर मौजूद थे?’’
विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘‘हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। हम सभी को एकजुट करने में लगे हुए हैं। देश के हित में काम होना चाहिए हमारी कोई व्यक्तिगत पसंद नहीं है।’’ यह पूछने पर कि विपक्ष को एकजुट करने के उनके प्रयासों की पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक बुलाई गई है, नीतीश ने कहा, ‘‘उसका कोई मतलब है? उसमें शामिल दलों के नाम देख लीजिए। पहले कभी वे बैठक बुलाए हैं? अटल जी के समय में 1999 जब हम लोग सरकार में थे, राजग का गठन हुआ था उस समय बैठक होती थी। बाद में उसकी कभी बैठक हुई, कभी नहीं हुई।’’
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘अब चूंकि हम लोगों ने एक बैठक करवाई है तो वे भी बैठक कर रहे हैं। लोगों को बुला-बुला कर संख्या बता रहे हैं। इसका कोई मतलब है?’’ लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘‘बहुत अच्छा परिणाम आएगा। देख रहे ना उन लोगों की हालत कितनी खराब है। हम लोग जो कर रहे हैं उससे वह परेशान हैं इसलिए कुछ-कुछ कर रहे हैं।’’
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common