यरुशलम, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की जिसमें दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नवोन्मेष पर डिजिटल सम्मेलन करने पर सहमति बनी।
नेतन्याहू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, ‘‘दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने और उसे जारी रखने तथा इस संबंध में तकनीकी सहयोग और जांच पर जोर देने को लेकर सहमति बनी है।’’
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत और इज़राइल एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं और इज़राइल का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत में त्वरित जांच किट पर परीक्षण कर रहा है।
सूत्रों का कहना है कि समय आने पर दोनों देशों के बीच टीके के उत्पादन को लेकर भी सहमति बनी है।
इससे जुड़े सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इज़राइल संभवत: जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हो सकता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए वैश्विक पहल की थी।
क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया