न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से मिले राहुल, रिश्तों की मजबूती और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा

नयी दिल्ली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की तथा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बनाने एवं वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की। लक्सन भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं। गांधी ने मुलाकात की तस्वीरें अपने व्हाट्सऐप चैनल पर साझा कीं।

उन्होंने कहा ‘‘आज मुझे नयी दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री माननीय क्रिस्टोफर लक्सन से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमने अपने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों वैश्विक चुनौतियों और हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के अवसरों के बारे में सार्थक चर्चा की।’

’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: