नयी दिल्ली अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने शुक्रवार को कहा पेरिस ओलंपिक के लिए जब उन्हें ध्वजवाहक चुना गया था तो वह हैरान हो गये थे। शरत से जब भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा करायी गयी ‘वर्चुअल’ में पूछा गया कि जब ध्वजवाहक की घोषणा हुई तो उन्हें कैसे लगा। इस पर उन्होंने कहा ‘‘मैं हैरान था। मैं राष्ट्रमंडल खेलों में ध्वजवाहक बना हूं जो बहुत ही गर्व का पल होता है। लेकिन पेरिस ओलंपिक के लिए यह जिम्मेदारी दिया जाना थोड़ा हैरानी भरा था क्योंकि इसमें ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा भी हैं जो पदक के दावेदार हैं। ’’
उन्होंने कहा ‘‘हैरान हुआ था लेकिन फिर मैंने इसके पीछे की सोच देखी क्योंकि ट्रैक एवं फील्ड एथलीट ओलंपिक खेलों के शुरू में नहीं बीच में आते हैं। मेरा पांचवां ओलंपिक है तो इस तरह से सम्मान मिलना बहुत गर्व का पल है। ’’
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के बजाय शरत को यह जिम्मेदारी देने का फैसला किया था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था क्योंकि यह फैसला कई शीर्ष खिलाड़ियों और तमिलनाडु एथलेटिक्स संघ को पंसद नहीं आया था।
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common