नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अजोले की उपस्थिति में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन समारोह रविवार शाम यहां भारत मंडपम में शुरू हुआ। भारत पहली बार 21 जुलाई से 31 जुलाई तक यूनेस्को के इस प्रमुख कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। मोदी कुछ ही देर में सत्र का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने भारत मंडपम में एक प्रदर्शनी को देखा जिसमें देश में वापस लायी गयी कुछ कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा है कि अब तक 350 से अधिक कलाकृतियां देश में वापस लाई जा चुकी हैं। प्रदर्शनी के दौरान साड़ी पहने यूनेस्को की महानिदेशक भी मोदी के साथ मौजूद थीं।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common