भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्री के.पी. शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने तथा भारत और नेपाल के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद जताई।मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा: “नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर @kpsharmaoli को बधाई। हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने तथा अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। @PM_nepal_”केपी शर्मा ओली ने 15 जुलाई को नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। यह चौथा कार्यकाल है जिसके लिए केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री बने हैं।https://commons.wikimedia.org/wiki/File:The_Prime_Minister,_Shri_Narendra_Modi_with_the_Prime_Minister_of_Nepal,_Mr._K.P._Sharma_Oli,_at_Hyderabad_House,_in_New_Delhi_on_April_07,_2018_%281%29.jpg