मुंबई, करीब चार वर्षों के अंतराल के बाद पिछले साल फिल्मों में वापसी करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उनकी तीन फिल्मों “पठान”, “जवान” और “डंकी” के प्रति प्रशंसकों का प्यार इस बात का संकेत है कि वे ‘किंग खान’ को लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर नहीं देखना चाहते।
शाहरुख 2023 की अपनी आखिरी फिल्म “डंकी” को लेकर ‘फैन मीट एंड ग्रीट’ में बोल रहे थे। उन्होंने साल की शुरुआत “पठान” से की थी और उसके बाद वह “जवान” में नजर आए। उनकी तीनों फ़िल्में व्यावसायिक रूप से सफल रहीं हैं।
अभिनेता ने कहा कि जो व्यक्ति 33 वर्षों से लगातार काम कर रहा है, उसके लिए इतने लंबे समय तक पर्दे से दूर रहना नई बात थी।
उन्होंने कहा ‘‘ पहले, मेरी कुछ फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं इसलिए मैंने सोचा कि मैं अच्छी फिल्में नहीं बना रहा हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों से ज्यादा लोगों का यह प्यार ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के लिए था। ’’
शाहरुख ने कहा ‘‘पूरे भारत और भारत के बाहर के लोगों ने वास्तव में मुझे फिल्मों से ज्यादा अपने दिल में बसाया है और उन्होंने कहा है कि चार साल तक ब्रेक मत लो, दो से चार महीने ठीक हैं।’’
‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। 21 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज हुई। यह कॉमेडी ड्रामा अवैध आव्रजन के तरीके ‘डंकी फ्लाइट’ पर आधारित है जिसमें तापसी पन्नू, विकी कौशल, बमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने काम किया है।
शाहरुख ने कहा कि हर फिल्म की अलग नियति होती है और हिरानी की फिल्म दिल से गहराई से जुड़े एक मामले पर है। उन्होंने कहा ‘‘ये फिल्में वह नहीं हैं कि लोग सप्ताहांत में सिनेमाघरों में एकत्र हों और खूब हो-हल्ला हो। ये वे फिल्में हैं जो हमारे जीवन की सच्चाई दिखाती हैं। डंकी में जो बात मुझे अच्छी लगी वह यह है कि यह फिल्म घर और परिवार के ताने-बाने को बहुत गहराई से बुनती है।’’
शाहरुख ने सोमवार को कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं सभी लोगों का बहुत आभारी हूं कि आपने मुझे यह अहसास कराया कि मैं जो करता हूं, वह सही है और मुझे ऐसा करते रहना चाहिए।’’
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common